देवास। असमय विकट महामारी कोरोना वायरस की आसन्न त्रासदी से जूझ रहे लोगो की सहायता-सेवा ही राष्ट्रधर्म है और इस राष्ट्रधर्म को पूरे प्रण-प्राण से निभाने के लिये म.प्र. की 23000 ग्राम पंचायतों मे पदस्थ पंचायत सचिवों के म.प्र.पंचायत सचिव संगठ़न के प्रांताध्यक्ष दिनेश शर्मा , प्रदेश संगठ़न महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी, देवास जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठ़ाकुर एवम विक्रमसिंह ठाकुर ने एक प्रेस विग्यप्ति जारी कर कहा की , प्रदेश के 52000 गांवो और 23000 ग्राम पंचायतों मे पंचायत सचिव सरकार के सजग प्रहरी के रूप मे खड़ा होकर पूरे प्रण-प्राण से कोरोना वॉयरस की त्रासदी से निपटने के अभियान मे जुटा होकर *मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष मे* अपने तीन दिवस का वेतन माह मार्च 2020 के वेतन से देने का ऐलान किया है!
संगठ़न ने कहा है की , पूर्व मे भी केदारनाथ आपदा राहतकोष , ओलावृष्टि राहत कोष मै भी पहले पहल राहत राशि देकर उल्लेखनीय कार्य किया है।