कोरोना वायरस का भोपाल में एक और संक्रमित मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।ये पहली मरीज के पिता हैं और पेशे से पत्रकार हैं। भोपाल में अब कोरोना के दो मरीज हो गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात 8 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। उनका कहना है कि संकट के इस समय में हमें मिलकर इस वैश्विक महामारी को हराना है। चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सरकार आपके हित में सभी संभव उपाय कर रही है। भोपाल सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि मंगलवार की शाम को पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आई लड़की के स्वास्थ्य मानकों के अनुसार मिलने जुलने वाले 10 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे। उनमें से 9 लोगों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं, केवल उनके पिताजी का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। जिन्हें इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। सीएमएचओ ने आम लोगों से अपील की है कि किसी को पैनिक होने या घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति से क्लोज कॉन्टैक्ट में आए लोगों को खुद होम क्वारैंटाइन होने की हिदायत भी दी गई है
शिवराज ने कहा- संकट के समय हमें मिलकर महामारी से लड़ना है